+91-9977847327,9425049979
Posted on : 17 Apr 2020
सांदीपनि आश्रम की संपूर्ण व्यवस्था और देख देखरेख पूजा पाठ का कार्य महर्षि सांदीपनि के वंशज व्यास परिवार के द्वारा सतत की जा रही है इस आश्रम के मुख्य संस्थापक महर्षि सांदीपनि कुल उत्पन्न कविराज स्वर्गी वेद गोपीनाथ जी व्यास थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से इस आश्रम को संचालित करते हुए अति रमणीय स्थान बनाया तथा जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाई आज इस आश्रम की पूर्ण व्यवस्था और देखभाल एवं व्यवस्थापक स्वर्गीय वेद गोपीनाथजी व्यास के जेष्ठ पुत्र पंडित जगत नारायण व्यास के द्वारा की जा रही हैं इनकी देखरेख तथा सुचारू रूप से संचालन में इस आश्रम को और अधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुई है  महर्षि सांदीपनि आश्रम के अंदर एक स्थान पर जहां पर भगवान ने विद्या ग्रहण की उस कुटिया नुमा कक्ष में श्री कृष्ण बलराम सुदामा विद्या स्थली प्रमुख दर्शन गुरुकुल लिखा हुआ है इस कक्ष के अंदर महर्षि सांदीपनि की सफेद पत्थर की चबूतरे पर जहां मर्जी विरासते थे प्रतिमा स्थापित है उनकी प्रतिमा पर महा ऋषि के हाथ में धर्मशास्त्र हैं और वे ऐसे प्रतीत होते हैं ऐसे छात्रों को पढ़ा रहे हो ठीक महर्षि सांदीपनि के सामने भगवान श्री कृष्ण बलराम और सुदामा की अध्ययन करती हुई बड़ी सुंदर आकर्षक मनमोहक मनोहारी प्रतिमाएं हैं सतिमा बिल्कुल भगवान के बाल निकाल को दर्शाती है इन तीनों प्रतिमाओं के हाथ में पट्टी का और कलम है इन तीन महा मंत्र लिखे हुए श्री गणेशाय नमः श्री सरस्वती नमः श्री गुरुवे नमः  सांदीपनि आश्रमपहुंचने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से ऑटोमेटिक बस की सुविधा उपलब्ध है नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है वहां से उज्जैन की दूरी 60 किलोमीटर है आश्रम  मिलने वाली सुविधा;-  व्हील चेयर  शीतल जल  फर्स्ट एड बॉक्स  स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण सांदीपनि आश्रम  संपर्क सूत्र 119, छोटे मंगलनाथ मंदिर के पास, सिंहपुरी ,उज्जैन फ़ोन 0734-2585896,मोब 099778-47327,09425049979 Email: rupamvyas@gmail.com पंडित रूपम व्यास मुख्य पुजारी अवं तीर्थ पुरोहित

Related posts

संपर्क करे