सांदीपनि आश्रम की संपूर्ण व्यवस्था और देख देखरेख पूजा पाठ का कार्य महर्षि सांदीपनि के वंशज व्यास परिवार के द्वारा सतत की जा रही है
इस आश्रम के मुख्य संस्थापक महर्षि सांदीपनि कुल उत्पन्न कविराज स्वर्गी वेद गोपीनाथ जी व्यास थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से इस आश्रम को संचालित करते हुए अति रमणीय स्थान बनाया तथा जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाई आज इस आश्रम की पूर्ण व्यवस्था और देखभाल एवं व्यवस्थापक स्वर्गीय वेद गोपीनाथजी व्यास के जेष्ठ पुत्र पंडित जगत नारायण व्यास के द्वारा की जा रही हैं इनकी देखरेख तथा सुचारू रूप से संचालन में इस आश्रम को और अधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुई है
महर्षि सांदीपनि आश्रम के अंदर एक स्थान पर जहां पर भगवान ने विद्या ग्रहण की उस कुटिया नुमा कक्ष में श्री कृष्ण बलराम सुदामा विद्या स्थली प्रमुख दर्शन गुरुकुल लिखा हुआ है इस कक्ष के अंदर महर्षि सांदीपनि की सफेद पत्थर की चबूतरे पर जहां मर्जी विरासते थे प्रतिमा स्थापित है उनकी प्रतिमा पर महा ऋषि के हाथ में धर्मशास्त्र हैं और वे ऐसे प्रतीत होते हैं ऐसे छात्रों को पढ़ा रहे हो ठीक महर्षि सांदीपनि के सामने भगवान श्री कृष्ण बलराम और सुदामा की अध्ययन करती हुई बड़ी सुंदर आकर्षक मनमोहक मनोहारी प्रतिमाएं हैं सतिमा बिल्कुल भगवान के बाल निकाल को दर्शाती है इन तीनों प्रतिमाओं के हाथ में पट्टी का और कलम है इन तीन महा मंत्र लिखे हुए
श्री गणेशाय नमः
श्री सरस्वती नमः
श्री गुरुवे नमः
सांदीपनि आश्रमपहुंचने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से ऑटोमेटिक बस की सुविधा उपलब्ध है नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर हवाई अड्डा है वहां से उज्जैन की दूरी 60 किलोमीटर है
आश्रम मिलने वाली सुविधा;-
व्हील चेयर
शीतल जल
फर्स्ट एड बॉक्स
स्वच्छ प्राकृतिक वातावरण
सांदीपनि आश्रम संपर्क सूत्र
119, छोटे मंगलनाथ मंदिर के पास, सिंहपुरी ,उज्जैन
फ़ोन 0734-2585896,मोब 099778-47327,09425049979
Email: rupamvyas@gmail.com
पंडित रूपम व्यास
मुख्य पुजारी अवं तीर्थ पुरोहित